किडनी का रखें ख्याल, क्योंकि दिल दा मामला है

March 13, 2025

किडनी का ख्याल नहीं रखेंगे तो दिल भी जवाब दे जाएगा। यह बीमारी भयंकर रूप ले सकती है और लापरवाही से हार्ट फेलियर हो सकता है। इसका असर अब किडनी बीमारी से पीड़ित मरीजों के दिलों पर भी देखने को मिल रहा है। किडनी को लेकर अस्पताल की तरफ से कराए रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है। निजी अस्पताल की किडनी से संबंधित 2 साल से चल रही रिसर्च में 55 मरीज ऐसे आए, जिनकी किडनी की बीमारी के कारण दिल के धड़कनें की क्षमता कम पाई गई। ऐसे में उन मरीजों का उपचार हुआ और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनका दिल अब एकदम वढ़िया तरह से काम कर रहा है। अब कई मरीज हृदय की समस्या लेकर पहुंचते हैं।
सुस्त जीवनशैली और खराब खानपान के कारण लोगों में मधुमेह और रक्तचाप की समस्या हो रही है।
-डॉ. श्रीराम काबरा स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, जिसमें नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त पानी का सेवन करें। -डॉ. जितेंद्र कुमार अस्पताल में आ रहे हैं काफी मरीज़ हार्ट अटैक तब होता है। जब हार्ट की धमनियों में कैल्शियम जमा होने जिसे हम आम भाषा में कोलेस्ट्रॉल कहते हैं वो जमने लगता है तब हार्ट अटैक होता है, किडनी फेल होने पर हड्डियों से कैल्शियम निकल कर ब्लड के माध्यम से हार्ट की धमनियों में जमा होकर उन्हें ब्लॉक कर देता है और ये हार्ट अटैक का कारण बनता है।
-डॉ. रीतेश शर्मा 25 साल के विल्सन भी पीडित थे बीमारी से किडनी बीमारी से पीड़ित 25 वर्षीय विल्सन ने बताया कि उन्हें एक साल पहले पता चला कि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। कुछ समय बाद किडनी ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया, इतना ही नहीं बल्कि बीपी भी लगातार बढ़ने लगा था, जिसके कारण दिल की धड़कनों पर भी असर पड़ रहा था। जीने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी जिसको देखते हुए करीब 3 महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराई। जब दिल की धड़कन करीब 60 प्रतिशत तक पहुंची आज के समय में अच्छी जिंदगी जी रहा हूं। रात को सो भी नहीं पाते थे किडनी पीड़ित 29 वर्षिय विक्रांत ने बताया कि 2023 में उन्हें पता चला कि उन्हें किडनी की समस्या है। दिल की धड़कन भी घट कर केवल 25 | प्रतिशत रह गई थी। जिसके बाद डॉक्टर ने सलाह दी कि किडनी ट्रांसप्लांट करा लेना चाहिए, जिसके बारे में बिना कुछ सोचे किडनी ट्रांसप्लांट कराई और तुरंत मेरा दिल की धड़कन सही हो गई।